
दोस्तों आज हम आपको विश्व के 8 सबसे महंगे विलेन के बारे में बताने वाले हैं, जो फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने के लिए काफी महंगी फीस लेते हैं, तो आइए उन अभिनेताओं के नाम जानते हैं।
8. राणा दग्गुबाती

राणा दग्गुबाती साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं जिन्होंने साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली में विलेन भल्लालदेव का किरदार निभाया था इस फिल्म में काम करने के लिए राना डग्गुबाती को तकरीबन 15 करोड़ रुपए की फीस दी गई थी।
7. एंडी सर्किस

एंडी सर्किस की बात करें तो यह फिल्म ब्लैक पैंथर में साइको विलेन की भूमिका निभा चुके हैं इस फिल्म में काम करने के लिए एंड्री सर्किस ने 18 करोड़ रुपए से भी अधिक की फीस ली थी।
6. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार यूं तो फिल्मों में हीरो का किरदार निभाते हैं, लेकिन उन्होंने फिल्म 2.0 में विलेन का बहुत ही शानदार किरदार निभाया है, जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है और अक्षय कुमार को इस फिल्म में काम करने के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए की फीस दी गई थी।
5. टॉम हार्डी

टॉम हार्डी हॉलीवुड के बेहद मशहूर अभिनेता हैं जिन्होंने फिल्म डार्क नाइट राइजेज में विलन का शानदार किरदार निभाया है और इस फिल्म में काम करने के लिए टॉम हार्डी ने तकरीबन 3 मिलियन डॉलर यानी कि 21 करोड़ रुपए की फीस ली थी।
4. माइकल बी जॉर्डन

माइकल बी जॉर्डन बेहद ही मशहूर अभिनेता हैं जिन्होंने साल 2018 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर में विलेन एरिका का शानदार रोल निभाया था इस फिल्म में काम करने के लिए जॉर्डन को 32 करोड़ रुपए की फीस दी गई थी।
3. टॉम हिडिल्सटन

टॉम हिडिल्सटन हॉलीवुड फिल्म के मशहूर अभिनेता है जो कि हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स सीरीज में लौकी विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आते हैं और इस किरदार के लिए टॉम को तकरीबन 42. 80 करोड़ रुपए की फीस मिलती है।
2. जोश ब्रोलिन

जोश ब्रॉलिन ने अवेंजर्स सीरीज में सुपर विलन थनोस का बहुत ही शानदार और ऐतिहासिक किरदार निभाया है इस किरदार को निभाने के लिए जोश ब्रोलिन ने तकरीबन 57 करोड़ रुपए की मोटी रकम ली है।
1. आमिर खान

आमिर खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहद ही मशहूर और हैंडसम अभिनेता है जो की फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं और इस लिस्ट में आमिर खान पहले स्थान पर मौजूद है क्योंकि, आमिर खान ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म धूम 3 में शातिर विलेन का शानदार निभा किरदार निभाया था इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने के लिए आमिर खान को लगभग 70 करोड रुपए की फीस दी गई थी।
दोस्तों आप सभी को हमारी यह जानकारी कैसी लगी कृपया, कमेंट बॉक्स में हमें अपनी मूल्यवान राय जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment