घर के पायदान के नीचें चुपचाप रखें 1 चीज, गरीबी भूल जायेगी आपके घर का रास्ता

 प्राचीन काल से ही धन के महत्व को बताया गया है। आप भी पैसे के महत्व को भली-भांती समझते हैं। धन संबंधी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए किसी को भी कड़ी मेहनत करना पड़ती है। साथ ही धन की देवी महालक्ष्मी की कृपा की भी बहुत आवश्यकता होती है। हर किसी का सपना होता है कि, उसका अपना घऱ और अपनी गाड़ी हो। पर पैसे हैं कि, टिकते नहीं। पैसे की किल्लत इंसान को हर पल मारती है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि शास्त्रों के अनुसार, घर की स्त्रियां लक्ष्मी होती हैं। इनके रहन-सहन, संस्कार का घर पर गहरा असर पड़ता है। शास्त्रों में भाग्यशाली महिलाओं के लक्षण भी बताए गए हैं। घर की महिलाएं अपनी गृहस्थी को खुशहाल बनाए रखन के लिए हर संभव प्रयास करती हैं। ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह, नक्षत्र का हमारे उपर गहरा प्रभाव पड़ता है। यह प्रभाव अच्छा औऱ बुरा दोनों हो सकता है। इसके लिए कुछ उपाय बताए गए हैं।

पायदान के नीचे रखें ये चीज

जब हमारे घर में निगेटिविटी का वास हो जाता है तो हर तरफ से परेशानियां आने लगती हैं। कई बार बना बनाया काम भी बिगड़ने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो घर में कमरों के बाहर रखे जाने वाले पायदान के साथ कुछ उपाय अपना सकती है। घर के कमरों के बाहर रखे जाने वाले पायदान के नीचे आप चाहें तो फिटकरी को रख सकते है। माना गया है कि फिटकरी को पायदान के नीचे रखने से घर के अंदर कभी भी नाकारात्मक नहीं आती है।

कैसे रखें फिटकरी

घर के बाहर कमरों में रखे जाने वाले पायदान के नीचे फिटकरी रखने के लिए सबसे पहले बाजार के फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा खरीद कर ले आएं। इसके बाद फिटकरी के टुकड़े को पीसकर उसे एक सफेद कपड़े में पतली सी परत करके रख दें और आक गांठ लगा दें। उसके बाद फिटकरी की इस पोटली को घर के मेन गेट के पायदान के नीचे रख दें। ऐसा करने से घर में कभी भी गरीबी नहीं आती है साथ ही नकारात्मकता भी दूर रहती है।

No comments:

Post a Comment